मुजफ्फरनगर के दो आईपीएल सट्टा बुकी देहरादून में गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई से आईपीएल में सट्टा लगाकर रातो रात अमीर बनने का सपना संजो रहे सटोरियों में खलबली मच गई है;
देहरादून। पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजधानी की इ.सी रोड की ऊपरी मंजिल पर आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे मुजफ्फरनगर के 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सटोरियों के कब्जे से भारी नगदी, मोबाइल, लैपटॉप, व सट्टा संबंधी अन्य सामग्री बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में डालनवाला प्रभारी निरीक्षक व एसओजी की टीम ने संयुक्त रुप से राजधानी की इ.सी. रोड पर उपरी मंजिल की बिल्डिंग में छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 45300 रूपये की नगदी, 43 इंच का एलईडी, नोकिया वाईफाई राइटर, 12 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के, एक लेनोवो लैपटॉप, एक्सिस बैंक की स्वैप मशीन, एक केलकुलेटर ,पांच वीजा कार्ड दो मास्टर कार्ड, पेटीएम कैशबैक काडर्, एयरटेल 4 जी वाईफाई डोंगल तथा तीन डायरी आदि सामान बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चंद्र सुयाल की अगुवाई में छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल एसओजी प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल, उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, कांस्टेबल ललित, कांस्टेबल अमित, पंकज, विपिन राणा, किरण कुमार और थाना डालनवाला प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक महादेव प्रसाद उनियाल, कांस्टेबल सोहन बडौनी व अवनीश कुमार द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी निवासी विकास अरोड़ा पुत्र रमेश कुमार तथा गांधी कॉलोनी सुभाष नगर निवासी विशाल बंसल पुत्र श्रवण कुमार बताये। इस मामले में मुजफ्फरनगर निवासी दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस अब मुजफ्फरनगर तक इनके तारों को खंगालने में जुट गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से आईपीएल में सट्टा लगाकर रातो रात अमीर बनने का सपना संजो रहे सटोरियों में खलबली मच गई है।