पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरराज्यीय लुटेरों को किया गिरफ्तार

लूट की कार से लुटेरे बीती रात बिहार के सासाराम जिले में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या और लूट करना चाहते थे।

Update: 2023-02-07 09:35 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय लुटेरों को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड के गढ़वा जिला निवासी दो बदमाशों को सोमवार और मंगलवार की रात को पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के दाहिने पैर में गोली लग गई जिसे चोपन सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होने बताया कि चार दिन पूर्व लुटेरे गढ़वा से कार बुक करके सोनभद्र जिले के मालोघाट के आगे कार चालक को चोपन के मंगलेश्वर मार्ग स्थित अवई नहर पर जंगल मे छोड़ कर वाहन समेत फरार हो गये थे। लूट की कार से लुटेरे बीती रात बिहार के सासाराम जिले में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या और लूट करना चाहते थे।

इस बीच मुखबिर की सूचना पर दोनो अपराधियों को बग्घानाला के पास घेर लिया गया। मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर बैठा लुटेरा सुशील कुमार (35) ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ चार फायर झोक दिया और एक गोली पुलिस की वाहन पर लग गई। जवाबी कार्रवाईमें सुशील के दाहिने पैर मे गोली लगी और वह पिस्टल सहित सड़क पर गिर गया जबकि दूसरा लुटेरा दिलिप पासवान (25)मोटरसाइकिल खड़ा करके भागने लगा मगर दोनों अभियुक्तों को घेरेबंदी करके दबोच लिया गया। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध 25 - 25 हजार रूपये का इनाम सोनभद्र पुलिस द्वारा घोषित किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

Tags:    

Similar News