25000 के इनामी टॉप 10 गोकश समेत मुठभेड़ में दो घायल- सेंट्रो कार...

दोनों के कब्जे से अवैध शस्त्र, गोकशी करने के उपकरण तथा एक सेंट्रो कार बरामद की गई है।

Update: 2024-05-03 08:12 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधों के ग्राफ को खत्म करने में जुटी पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में थाना बुढ़ाना पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी एवं टॉप 10 गोकश समेत पुलिस ने दो गौकशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से अवैध शस्त्र, गोकशी करने के उपकरण तथा एक सेंट्रो कार बरामद की गई है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में इनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस की गोकशो के साथ मुठभेड़ हो गई।

एसपी देहात आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक ललित कसाना, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल निवेश कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार एवं कांस्टेबल अंकित कुमार की टीम ने विज्ञाना जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहे दो गोकशों को गिरफ्तार किया है। मिल रहे घटनाक्रम के अंतर्गत जिस समय पुलिस टीम विज्ञाना जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी सामने से आ रही सेंट्रो कार को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस को देखकर अपनी कार विज्ञाना के जंगल की तरफ मोड कर भागने लगे।

पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो खुद को पुलिस टीम के हाथों घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद करते हुए सरेंडर की चेतावनी दी गई। परंतु बदमाशों पर पुलिस चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा और वह लगातार पुलिस पर फायर करते रहे।

पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। जिनकी पहचान गांव परासौली थाना बुढ़ाना क्षेत्र के रहने वाले दिलावर पुत्र कबीर तथा दिलशाद पुत्र मंजूर निवासी पत्थर गढ़ थाना सिनौली जिला पानीपत के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, गोकशी करने के उपकरण तथा एक सेंट्रो कार बरामद की है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि दिलावर पुत्र कदीर निवासी परासौली थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना क्षेत्र में गोकशी की घटना कारित की गई थी। जिसके संबंध में थाना बुढ़ाना पर दिलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में फरार हुए दिलावर के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के हाथों पकड़ा गया दिलावर थाना बुढ़ाना का टॉप 10 अपराधी है।

Tags:    

Similar News