पोलियो की दो बूंद जिंदगी की-सुरक्षा में पुलिसकर्मी को मिली गोली

हमलावर हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर आराम के साथ फरार हो गये

Update: 2021-08-03 08:44 GMT

नई दिल्ली। पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान दो बूंद जिंदगी की पिलाने गई टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान को दो बूंद जिंदगी के बदले गोली मिली है। जिसके चलते बंदूकधारियों ने पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। हमलावर हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर आराम के साथ फरार हो गये।

दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान में बच्चों को पोलियो की बीमारी से हमेशा के अपंग होने से बचाने के लिए पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के विरोध को देखते हुए पोलियो अभियान में शामिल टीमों को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें पुलिस का सुरक्षा घेरा उपलब्ध कराया गया है। पाकिस्तान के कुलाची थाने में तैनात हसला निवासी डिटेक्टिव फुट कांस्टेबल दिलावर खान की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों ड्यूटी के दौरान अटल शरीफ इलाके के कुलाची रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी और हमलावर मौके से फरार हो जाने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी अक्सर पोलियो टीकाकरण अभियान में लगी टीमों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। आतंकवादी समूह पोलियो रोधी टीको को मुसलमानों की नसबंदी करने की पश्चिमी देशों की साजिश मानते और प्रचारित करते हैं। यही वजह है कि इस अफवाह के कारण पाकिस्तान में पोलियो टीम में शामिल कितने ही लोगों को अभी तक मौत के घाट उतार दिया है।

Tags:    

Similar News