नेहरू कांप्लेक्स में लगी भीषण आग में दो दर्जन दुकानें जलकर राख
आग को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक मार्केट में लगी आग के ऊपर काबू नहीं पाया जा सका है।
प्रयागराज। महानगर के नेहरू कांप्लेक्स के भीतर लगी भीषण आग की चपेट में आकर दो दर्जन से भी अधिक दुकानें जलकर राख हो गई है। कांप्लेक्स के भीतर भड़की आग ने बाजार की तकरीबन 200 दुकानों को अपनी चपेट में लिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचते हुए आग को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक मार्केट में लगी आग के ऊपर काबू नहीं पाया जा सका है।
शनिवार को प्रयागराज के नेहरू कांप्लेक्स में लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया है। कांप्लेक्स में कपड़े और प्लास्टिक के सामान की दुकानें हैं जिनमें से तकरीबन 200 दुकान आग की चपेट में आ गई हैं। आग की भयावहता इसी से समझी जा सकती है कि तकरीबन 2 दर्जन से अधिक दुकानें आग में जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा दर्जनभर फायर टेंडरों के माध्यम से आग को काबू में करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। आग की चपेट में आने से बचाने के लिए आसपास की दुकानों को बंद करवाया जा रहा है, जिस जगह पर आग लगने की यह घटना हुई है वह महानगर का सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाला इलाका बताया जाता है। पुराने शहर में घंटाघर के ठीक पीछे स्थित नेहरू कांप्लेक्स के भीतर लगी आग से अब आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है।