चोरी हुई 10 करोेेड की मूर्ति के साथ दोे गिरफ्तार

दिन दहाडे तीन दिन पहले घर से चोरी हुई अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद कर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2020-12-16 08:26 GMT

श्रावस्ती। दिन दहाडे तीन दिन पहले घर से चोरी हुई अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद कर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बरामद करने वाली टीम को एसपी अरविंद कुमार ने 25 हजार के पुरूस्कार से नवाजा है। उच्चाधिकारियों ने भी टीम की प्रशंसा कर ईनाम की घोषणा की है। 

श्रावस्ती के पुलिस अधिक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में बताया कि थाना भिनगा क्षे़त्र के गांव एकघरवा कुटी में प्रद्युम्ननाथ के घर बदमाशों ने तीन पहले दोपहर के समय धावा बोलते हुए मकान को खंगालकर अंदर रखी अष्टधातु की मूर्ति को चोरी कर फरार हो गये थे। दिनदहाडे हुई बेशकीमती मूर्ति की चोरी की सूचना से ग्रामीणों रोष फैलने के साथ ही पुलिस विभाग में हडकंम मच गया था। एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन कर घटना के खुलासे के लिए क्राईम ब्रांच की टीम गठित करते हुए उसे मूर्ति बरामदगी का जिम्मा सौंप दिया था। क्राईम ब्रांच की टीम एसपी से मिली जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए विभिन्न कोणों पर अपना ध्यान केंद्रीत कर अपने काम को पूरा करने में जुट गई थी। रात दिन की भागदौड के प्रयास रंग ले आये। क्राईम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना की मदद से गांव एकघरवा निवासी अंकित कुमार तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी व जनपद बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नऊबागढी निवासी आशुतोष प्रताप मिश्रा पुत्र शंकर दयाल मिश्रा को गिरफ्तार करते हुए थाने लाकर उनसे पूछताछ की। दोनों बदमाशों की निशानदेही पर छिपाकर रखी गई अष्टधातु की मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया।

एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बेशकीमती मूर्ति बरामद करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए 25 हजार के ईनाम की घोषणा करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी पुलिस टीम के सदप्रयासों की प्रशंसा करते हुए ईनाम की घोषणा की है। एसपी अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ समय पूर्व प्रद्युम्ननाथ तिवारी के मकान के सामने स्थित मंदिर जर्जर अवस्था के कारण गिर गया था। मंदिर में प्रतिष्ठापित मूर्तियां ग्रामीणों ने प्रद्युम्ननाथ तिवारी के घर में रखवा दी थी। चोर तीन दिन पूर्व अष्टधातु की मूर्ति को चोरी कर फरार हो गये थे। उन्होंने बताया कि बरामद हुई अष्टधातु की मूर्ति की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड आंकी गई है।

Tags:    

Similar News