40 लीटर कच्ची शराब समेत दो गिरफ्तार

अवैध कच्ची शराब एवं महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा एक दर्जन से अधिक पीपों में रखे लगभग 45 सौ लीटर लहन को नष्ट किया गया है।

Update: 2021-04-03 11:13 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पंचायत चुनाव के मदेनजर अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बिधूना क्षेत्र में पुलिस ने छापामार 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा एक दर्जन से अधिक पीपों में रखे लगभग 35 सौ लीटर लहन को नष्ट किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने शनिवार को यहां कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के साथ अवैध शराब के कारोबार के रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत आज कस्बा बिधूना के मोहल्ला आदर्शनगर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्त ओमपाल व सुमन को गिरफ्तार किया गया जो कि अपने घर के अंदर अवैध देशी शराब का निर्माण कर रहे थे।

इनके कब्जे से शराब भट्टी व 35 लीटर अबैध देशी शराब बरामद हुई, जबकि इनके पड़ोस में रहने वाली मुन्नी देवी जो अपने घर में अवैध रुप से शराब भट्टी लगाकर देशी शराब बना रही थी, पुलिस को देखकर भाग गयी । उसके घर से शराब भट्टी व 05 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। इन दोनों के घरों के पास पड़ी खाली जगह में प्लास्टिक के 12 से 15 पीपों में भरकर जमीन मे गाड़े गये करीब 4500 लीटर लहन को बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।



 


 


Tags:    

Similar News