फर्जी कम्पनी से करोड़ो रूपये ठगने वाले दो गिरफ्तार

कोतवाली थाने की पुलिस ने फर्जी कम्पनी बना कर करोड़ो रूपया ठगने वाले दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है।

Update: 2021-01-08 14:28 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले की कोतवाली थाने की पुलिस ने फर्जी कम्पनी बना कर करोड़ो रूपया ठगने वाले दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां कहा कि प्रोग्राम प्रोड्यूसर ग्रुप/प्रोगेस कल्टीवेशन लिमिटेड नामक कम्पनी बना कर 2011 मे विज्ञापन के जरिये कम्पनी द्वारा अनेक जमा योजना जारी की गयी जिसमे लोगो से धोखा धड़ी करके 16 करोड़ रूपया जमा करा कर ठग लिया गया था।

कंपनी 2015 मे धोखा देकर चली गयी। ठगी के मामले मे कम्पनी के निदेशक तथा एकाउटेंट के विरूद्व कई थानो मे मुकदमा दर्ज कराया गया था। निदेशक विकास हवलदार तथा एकाउन्टेंट तन्मय मित्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपया का इनाम घोषित था।

उन्होने बताया कि इन लोगो द्वारा लगभग 100 करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति कम्पनियो के नाम से खरीदी गयी है।इस कम्पनी का ब्रान्च बस्ती मे तीन जगह,अम्बेडकर नगर, बड़हलगंज, गोरखपुर सहित अन्य जगहो पर चलाते थे।

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने बताया कि इस कम्पनी मे कुछ और भी लोग शामिल है शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।

Tags:    

Similar News