बिजली विभाग में हुए करोड़ों के गबन में दो गिरफ्तार

बिल भुगतान के रूप में आये रूपये विभागीय खाते में जमा कराने के बजाए आईपीएल और अन्य स्थानों पर लगा दिये।

Update: 2021-01-06 10:56 GMT

गाजियाबाद। बिल भुगतान के रूप में आये रूपये विभागीय खाते में जमा कराने के बजाए जल्द अमीर बनने के चक्कर में आईपीएल और अन्य स्थानों पर लगा दिये। करोडों के गबन का जब खुलासा हुआ तो विभाग में हडकंप मच गया। पुलिस ने इस सिलसिले में मेरठ और राजस्थान में छापामार कार्यवाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

दरअसल मेरठ के बुढ़ाना गेट निवासी सुमित गुप्ता विद्युत विभाग में कैशियर है और वर्तमान में उसकी तैनाती गाजियाबाद में है। सुमित इससे पहले मेरठ में तैनात रह चुका है। कुछ दिन तक उसकी तैनाती घंटाघर बिजली घर पर भी रही थी। सुमित गुप्ता पर गाजियाबाद में विभाग के पांच से छह करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है। बताया जाता है कि बिल भुगतान के रूप में आई रकम को आरोपी कैशियर ने सरकारी खाते में जमा नहीं कराया।

इस मामले में अधीक्षण अभियंता सुनील कपूर और अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह की ओर से लिखित शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई थी। करोडों के गबन के इस मामले को लेकर विभाग की ओर से गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने का पता चलते ही सुमित फरार हा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गाजियाबाद पुलिस ने राजस्थान में छापामार कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी सुमित को हिरासत में लिया है। पूछताछ में गबन का मेरठ के कनेक्शन का खुलासा हुआ।

बताया जाता है कि मेरठ के ही खत्रियों का चैक निवासी सुमित के दोस्त सचिन ने उसका पैसा आईपीएल की सटटेबाजी और एमसीएक्स में लगवाया था। पुलिस टीम ने इसी मामले में रिंकू रामानंद, हनी मुदगल और आशू के घर पर दबिश दी। यहां से भी एक आरोपी को उठाया गया है। पिछले दो दिनों से लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में कुछ अन्य को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कुछ रकम भी बरामद बताई जा रही है।

सुमित गुप्ता पूर्व में मेरठ में तैनात रह चुका है। उसकी यहां काफी लोगों से जान पहचान है। इसी के चलते उसने बिल की रकम को यहां सट्टे में लगा दिया।

Tags:    

Similar News