चोरी की 13 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न हिस्सों से चोरी की 13 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में विशेष अभियान समूह और पुलिस की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से चोरी की 13 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार खटीमा कोतवाली से पिछले कुछ समय से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनायें प्रकाश में आ रही थीं। चोरों को पकड़ने के लिये खटीमा के कोतवाल नरेश चौहान की अगुवाई में एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। मामले की तह तक जाने के लिये पुलिस ने शहर के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
कुछ संदिग्धों की पहचान की गयी और उनके बारे में जानकारी जुटायी गयी। आखिरकार टीम को शनिवार रात को कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने झनकइया रेलवे क्रासिंग के पास से सबसे पहले आरोपी विनीत सिंह निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलसंडा, पीलीभीत उप्र, हाल निवासी छोटी बगुलिया, झनकइया, उधमसिंह नगर को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी से मिली जानकारी एवं उसकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी रामवीर कश्यप पुत्र पूरनलाल कश्यप, छोटी बगुलिया, झनकइया को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की। इसके बाद पुलिस ने दोनों से एक साथ पूछताछ की तो दोनों की निशानदेही पर चोरी की अन्य आठ मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
बरामद मोटरसाइकिल नैनीताल, चंपावत के अलावा उप्र के बरेली, पीलीभीत से चोरी की गयी हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि इन मोटरसाइकिलों के संबंध में संबद्ध थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
खटीमा के कोतवाल ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ खटीमा, टनकपुर, सितारगंज अैर हल्द्वानी में नौ मुकदमे दर्ज हैं। उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने टीम को 2500 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी है।