TSI की सख्ती- उल्लघंन करने वालों के काटे गये 4 हजार से अधिक चालान
पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व में यातायात प्रभारी संजय राणा जनता को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ा रहे हैं।
शामली। शामली में यातायात का प्रभार संजय राणा संभाल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व में यातायात प्रभारी संजय राणा जनता को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ा रहे हैं। यातायात प्रभारी संजय राणा की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के चार हजार से अधिक चालान किये गये हैं।
शामली शहर को क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाये तो एक छोटा शहर है। ऐसे छोटे से शहर में एक माह में हजारों चालान काटकर यातायात प्रभारी संजय राणा ने एक उपलब्धि हासिल की है। यातायात प्रभारी संजय राणा हर तरह से वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक कराने में जुटे हुए हैं। यातायात प्रभारी संजय राणा द्वारा किये गये कार्य पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...
पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार जनपद में हो रही सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद में सडक सुरक्षा अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा जनपद में संदिग्ध वाहन आदि की चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही जिन वाहन स्वामियों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया उनका यातायात पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात प्रभारी संजय राणा की अगुवाई में यातायात पुलिस द्वारा सितम्बर माह में 4066 वाहनों के चालान किये गये, जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के 2024, बिना सीट बेल्ट धारण किये हुए चार पहिया वाहन चलाने वालों के 411, तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों के 395, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के 41, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों के 64, नो एंट्री में वाहन घुसाने वालों के 10, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के 194, बिना बीमा का वाहन चलाने वाले का 1, बिना नम्बर प्लेट लगाये हुए वाहन चालने वालों के 7, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के 3, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के 5, ओवर हाईट वालों के 2, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के 8, काली फिल्म (शीशों पर काली फिल्म) वाले का एक, अन्य मामलों में वाहनों के तीन और रॉंग साईड वाहन चलाने वालों के 26 चालान किये गये हैं और 9 वाहनों को सीज किया गया है।