अवैध पिस्टल के साथ चला रहा था ट्रक- कागजों के अभाव में ट्रक भी सीज

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी ट्रक चालक पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। वही पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया है।;

Update: 2021-03-21 13:08 GMT

चरथावल। कार्यवाहक थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह व अलावलपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव ने अवैध पिस्टल धारी ट्रक चालक को दर्जनों के करीब कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया हैं

रविवार को चरथावल थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह व अलावलपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव पुलिस टीम के साथ अलावलपुर चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक को रुकवाकर उसकी गहनता के साथ तलाशी ली तो पुलिस ने ट्रक चालक के पास से 32 बोर का एक अवैध पिस्टल व दर्जनों के करीब जिंदा कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक की पहचान आजाद पुत्र गुलफाम निवासी गंदौर हुजूरनगर थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी ट्रक चालक पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। वही पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया है।




 



 



Tags:    

Similar News