पुजारियों पर आफत- कहीं चली गोली तो कहीं जलाकर मारा
निकटवर्ती अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के मालव गांव निवासी बाबा हरिदास चैड़रस गांव के मंदिर में पुजारी थे।
गोण्डा। उत्तर प्रदेश मे गोण्डा के इटियाथोक इलाके के तिर्रे मनोरमा के रामजानकी मंदिर के पुजारी को दबंगों ने गोली मार कर घायल कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को यहां कहा कि इटियाथोक इलाके में मनोरमा नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्री रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास अपने आवास पर थे। देर रात करीब दो बजे चार लोग जमीनी विवाद के चलते रंजिशन उन्हें जान से मारने की नीयत से घुसे और फायर झोंककर फरार हो गये । पुजारी के बायें कंधे पर गोली लगने के बाद निकल गयी ।
पुलिस ने उपचार के लिये जिला अस्पताल ऩे भर्ती करा दिया जहां चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है । इस सिलसिले मे चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट लिखायी गयी हैं इनमें से दो को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही हैं । उन्होनें कहा कि दोनो पक्षों मे जमीनी विवाद को लेकर मुकदमा भी चल रहा हैं ।
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लॉकडाउन के बीच एक गांव के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अमरोहा के गांव सलेमपुर में प्याऊ बाबा के जहारवीर मंदिर के पुजारी का चेहरा कुचलकर मारा गया। हत्या का पता शुक्रवार सुबह चला। पुजारी का नाम बिजेंद्र गिरी (70) था। शव मंदिर परिसर में लहूलुहान पड़ा मिला।
वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक पुजारी की हत्या करने के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने हरियाणा के पलवल जिले से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ''निकटवर्ती अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के मालव गांव निवासी बाबा हरिदास चैड़रस गांव के मंदिर में पुजारी थे। पिछले साल 11 नवम्बर की रात उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी वेद को गिरफ्तार किया था।
एक और हमले में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चिनहट के सतरीख रोड स्थित सराय शेख गांव में बुधवार दोपहर भू-माफिया ने नायब तहसीलदाल, लेखपाल व कानूनगो के सामने पुजारी दिनेशानंद सरस्वती (40) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। फायरिंग में दिनेशानंद के ड्राइवर रामसुमरिन को भी गोली लगी है। सभी अधिकारी ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के मामले में पैमाइश करने गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुशील यादव और ग्राम प्रधान दिलीप विश्वकर्मा को मल्हौर से गिरफ्तार कर लिया है।
सपोटरा के बूकना गांव में बुधवार को राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को बेरहमी से जलाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। बाद में पुजारी की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई।