उपनिरीक्षकों के किये ट्रांसफर- आधा दर्जन से ज्यादा लाइन हाजिर
पुलिस ने कई उपनिरीक्षकों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है, जिससे आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
फर्रुखाबाद। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर फर्रुखाबाद पुलिस ने कई उपनिरीक्षकों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है, जिससे आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। ASP अशोक कुमार मीणा ने कई उपनिरीक्षकों को बड़ी जिम्मेदारियां दी है तो अपनी ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन न करने वाले को लाइन हाजिर भी किया है।
ASP द्वारा उपनिरीक्षक संदीप कुमार, दीपक त्रिवेदी, जय प्रकाश चौहान, देवी प्रसाद गौतम, अमन सिंह, भभूति प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया और राम कृपाल सिंह को ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन न करने और जनता से सही ढंग से व्यवहार ने करने के कारण लाइन हाज़िर किया गया है।
उपनिरीक्षक उदय भान सिंह को पुलिस लाइन से सिवारा चौकी प्रभारी, उदय भान सिंह को भोजपुर चौकी प्रभारी, दिग्विजय सिंह को मदनपुर चौक प्रभारी, ASP के PRO ज्ञानेश्वर को कर्नलगंज चौकी प्रभारी, जितेंद्र सिंह को टिकोना चौकी प्रभारी, रमेश कुमार यादव को कादरी गेट चौकी प्रभारी, बलवीर सिंह को अमृतपुर चौकी प्रभारी, नरेंद्र सिंह को सराय चौकी प्रभारी, मोहित मिश्रा को नीमकरोरी चौकी प्रभारी, ओमवीर सिंह को चिलसरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक नरसिंह मेरापुर थाने में भेजा गया है तो वही इंदरजीत सिंह को पुलिस लाइन मऊदरवाजा थाना में भेजा गया है।