ट्रांसफर एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार- अब हुए एएसपी के तबादले
शनिवार को शासन की ओर से बड़े पैमाने पर अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं।;
लखनऊ। निरंतर रफ्तार पकड़ रही पुलिस की ट्रांसफर एक्सप्रेस लगातार पटरी पर दौड़ते हुए पुलिस अफसरों को इधर से उधर पहुंचा रही है। शासन की ओर से अब अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। दर्जनभर से अधिक अपर पुलिस अधीक्षकों को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है। शनिवार को शासन की ओर से बड़े पैमाने पर अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं।
शासन द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक पीपीएस अफसर प्रज्ञा मिश्रा जो अभी तक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार देख रही थी, अब उन्हें यहां से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ राहुल रुसिया का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना के पद पर तैनात पीपीएस ज्ञानवती तिवारी को अब अपर पुलिस अधीक्षक स्टाफ ऑफिसर निदेशक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में नई तैनाती दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ सत्यम को यहां से हटाकर अब जनपद महोबा का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 45 वी वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के उप सेनानायक डॉ मनोज कुमार अब तबादला कर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभी सूचना वाराणसी नियुक्त किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ का कार्यभार संभाल रहे डॉ राकेश कुमार मिश्र को ट्रांसफर कर अब जनपद बुलंदशहर में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर भेजा गया है।
पीपीएस कमलेश बहादुर को जनपद बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पद से तबादला कर 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ का नया उप सेनानायक नियुक्त किया गया है। पीपीएस अफसर राहुल मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद से हटाकर अब अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रोटोकॉल जनपद अयोध्या नियुक्त किए गए हैं। पीपीएस अरुण कुमार दीक्षित को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद से हटाकर आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पीपीएस अफसर वीरेंद्र कुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद से तबादला कर अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। पीपीएस राजेंद्र कुमार गौतम अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा से स्थानांतरित कर अपर पुलिस अधीक्षक स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन नियुक्त किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर से अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर के पद पर स्थानांतरित किए गए पीपीएस श्याम देव का तबादला निरस्त करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।