शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पुत्र के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने एक शिकायत कर्ता और उसके पुत्र के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेंद्र सिंह चौहान ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकन गांव के जांच प्रतिवेदन के आधार पर चैनपुर थाना क्षेत्र के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमरावत और दो आरक्षक रितेश कुमार गंदवाने व रामकरण गुर्जर को कल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को 7 दिन में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश भी दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने चैनपुर के थाना प्रभारी रॉबर्ट गिरवाल को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया है।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगांव के प्रतिवेदन में तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा आवेदक सुखलाल निवासी साईं खेड़ी व अन्य के साथ मारपीट तथा अभद्र व्यवहार के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए हैं।
उन्होंने बताया कि साइखेड़ी के चौकीदार सुखलाल की विवाहिता पुत्री को एक अविवाहित युवक लालू ले गया था। इसकी सूचना चैनपुर पुलिस थाने में दिये जाने पर लालू और लड़की थाने पर हाजिर हुए थे। इसी दौरान लड़की के परिजनों के वहां पहुंच जाने पर उन्होंने लड़की को अपने साथ चलने के लिये कहा था । लड़की उनके साथ न जाते हुए प्रेमी लालू के साथ चले गयी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर सुखलाल व उसके पुत्र के साथ कथित तौर पर मारपीट की गयी।
सुखलाल, उस के पुत्र तथा बहन ने बताया कि उन्हें तीनों ने थाने पर पीटा और घसीट कर बाहर ले गये। बेहोश हो जाने के बाद पानी डाल कर पुनः पिटाई की गयी। सुखलाल फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है।
वार्ता