तीन किलोग्राम अफीम बरामद-छह तस्कर गिरफ्तार
में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत आज पुलिस ने आज;
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत आज पुलिस ने आज विश्वकर्मा एवं मानसरोवर थाना क्षेत्र में तीन किलो 620 ग्राम अफीम, 18 ग्राम स्मैक बरामद कर छह अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में नशीले एवं मादक पदार्थाें की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना विश्वकर्मा चार आरोपी साजिद खान, तसलीम खान, अजरूदीन एवं रौनक के कब्जे से तीन किलो 620 ग्राम मादक पदार्थ अफीम एवं एक लग्जरी कार बरामद की गई। इसी प्रकार थाना मानसरोवर में आरोपी विक्रम मेरूठा एवं विजेन्द्र मेरूठा के कब्जे से 18 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं एक मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त आरोपी मध्यप्रदेश से मादक पदार्थ अफीम को एक लाख तीस हजार रूपये प्रतिकिलो के भाव से खरीदकर जयपुर में एक लाख 80 हजार रूपये प्रतिकिलो के भाव से बेचान कर रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि वह प्राईवेट वाहन कार से मध्यप्रदेश जाकर मादक पदार्थ अफीम की खरीद कर लेकर आते हैं।
आरोपियों से मादक पदार्थ के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में गहनता से पुलिस थाना-चैमू पर अनुसंधान जारी है जिससे और खुलासा होने की संभावना है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 617 प्रकरण दर्ज कर 783 अभियुक्त गिरफ्तार किया जा चुका है।
+