खूनी संघर्ष में तीन की मौत - दो घायल

खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जिनके शव आज सुबह बरामद कर लिए गए

Update: 2021-10-01 10:29 GMT

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम मथेला में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जिनके शव आज सुबह बरामद कर लिए गए। इनमें दो की धारदार हथियार से तथा तीसरे की ट्रेन से कटकर मौत हुयी है।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कल रात्रि ग्राम मथेला के एक घर में यह खूनी संघर्ष चला, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गोकुल ग्राम का पूर्व सरपंच 40 वर्षीय राधेश्याम मोहे की लाश आज सुबह रेलवे ट्रेक पर मिली। इसके बाद गांव में उसकी पत्नी काली बाई की भी खून से लथपथ लाश बरामद की गयी।

राधेश्याम की सास सायरा बाई और उसके साले तथा साले की पत्नी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां सास सायराबाई ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाँच आरंभ कर दी। प्रथम दृष्टया इसे पारिवारिक कलह के मामले के रूप देखा जा रहा है, जिसमे संभवतः राधेश्याम ने पहले अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की, इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी सास पर भी प्राणघातक वार किये। अपने साले और उसकी पत्नी पर को भी घायल कर राधेश्याम रेलवे ट्रेक की तरफ भागा और ट्रेन से कटकर उसने भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है। अभी अस्पताल में घायलों के बयान नहीं हो पाने से मामला स्पष्ट नहीं हो सका है।


वार्ता

Tags:    

Similar News