ज्वेलर्स की हत्या के मामले में तीन साजिशकर्ता गिरफ्तार

इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।;

Update: 2024-09-17 08:07 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी शहर में ज्वेलर्स जय सिंह सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

पुलिस के अनुसार गत 28 अगस्त को भिवाड़ी में कमलेश ज्वैलर्स शोरूम पर लूट की मंशा से आए हथियारबंद डकैतों ने शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम देकर शोरूम मालिक जयसिंह सोनी की हत्या कर फरार हो गये थे। पुलिस ने घटना में शामिल अन्य तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक भिवाडी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि घटना में शामिल तीन साजिशकर्ताओं को हरियाणा के सांपला एवं भरतपुर (राज) के कुम्हेर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ पिंटू (26) निवासी ब्राहमणों की चौपाड के पास बापडौदा थाना आसौदा जिला झज्जर (हरियाणा), राहुल राठी उर्फ टिंकु (27) निवासी मैन बस स्टैंड के सामने गली, बापडौदा थाना आसौदा जिला झज्जर (हरियाणा) एवं महिपाल उर्फ एमपी (44) निवासी सिकरौरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर के रूप में हुई है।

इन आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाई एवं घटना में शामिल आरोपियों को हथियार एवं पैसे उपलब्ध करवाये गये। इनके द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये आरोपियों को उकसाया गया। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए भिवाडी पुलिस की चार टीमें निरंतर प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News