मौलवी के डर से भागा किशोर 11 महीने बाद बरामद- ट्रेन में पॉपकॉर्न..

बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए उसकी सफलता की सराहना की है।;

Update: 2025-01-19 10:17 GMT

मुजफ्फरनगर। तकरीबन 11 महीने पहले लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को जनपद पुलिस ने सहारनपुर जनपद के देवबंद रेलवे स्टेशन सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लापता व्यक्तियों एवं किशोरों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने 11 महीने से लापता 14 वर्षीय किशोर गुफरान को पड़ोसी जनपद सहारनपुर के देवबंद स्थित रेलवे स्टेशन सकुशल बरामद करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

रविवार को सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल ने बताया है कि देवबंद के रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया गुफरान गांव के मदरसे में पढ़ाई करता था।

वर्ष 2024 के फरवरी महीने में वह दो-तीन दिन से मदरसे में नहीं जा रहा था। मदरसे से बंक मारने के बाद वह इधर-उधर टहलने के पश्चात घर चला जाता था। मदरसे के मौलवी द्वारा की गई पिटाई और घर पर शिकायत पहुंचने पर परिजनों द्वारा लगाई गई डांट फटकार के डर से घबराकर गुफरान घर छोड़कर भाग गया था।

थाना रतनपुरी पर बालक की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उसकी तलाश करने वाली पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रैन बसेरे समेत कई स्थानों पर तलाश की पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने बीती रात बच्चों को देवबंद स्थित रेलवे स्टेशन से शहर कुशल बरामद कर लिया है।

बच्चे ने बताया है कि वह रैन बसेरे में रहता था और अपनी जीविका के लिए ट्रेन में पॉपकॉर्न बेचता था। बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए उसकी सफलता की सराहना की है।Full View

Tags:    

Similar News