अवैध शस्त्र बनाते 3 गिरफ्तार- गुडवर्क करने वाली टीम को कप्तान का इनाम
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं
शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाते 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शस्त्र निर्माण, बरामदगी, तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम म थाना कैराना पुलिस द्वारा पावटी कला के जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की सूचना पर तत्परता से की गई कार्यवाही में 03 अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया। आरोपियों का नाम शौकिन पुत्र जहूर हसन निवासी ग्राम पावटीकला थाना कैराना जनपद शामली, फुरकान पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम पावटीकला थाना कैराना जनपद शामली, आरिफ पुत्र इन्तजार निवासी शौदत थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ है व फरार आरोपी का नाम जसवीर उर्फ लब्बू उर्फ लब्बो पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि यह लोग मेरठ से तमंचों के अलग-अलग पार्ट्स लाकर उनके पार्ट्स को जोडकर अवैध तमंचे तैयार करते हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही जिनको अवैध हथियार बेचे एवं सप्लाई किए गये हैं, उनकी भी जानकारी की जा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का 01 साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरन्तर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कैराना पुलिस टीम मौजूद रही। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम दिया गया।