सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
सोने के सिक्कों को दिखा दिखा कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने सोने के नकली सिक्कों समेत गिरफ्तार किया हैl;
शाहजहांपुरl उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मटके में निकले सोने के सिक्कों को दिखा दिखा कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने सोने के नकली सिक्कों समेत गिरफ्तार किया है।
थाना बण्डा #shahjahanpurpol ने सोने का सिक्का दिखाकर धोखधडी कर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का किया खुलासा, सोने के कथित 02 सिक्के व पीली धातु के 40 सिक्के,03 अदद तमंचे,04 अदद कारतूस,नगदी व मोटरसाकिल सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार। #uppolice @CMOfficeUP @dgpup @Uppolice @ANINewsUP pic.twitter.com/ZdsvsswkU3
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) January 17, 2021
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने रविवार को बताया कि थाना बंडा प्रभारी मनोज कुमार को मुखबिर ने सूचना दी के सिद्ध बाबा की कुटिया के पास कुछ ठग असली सोने का सिक्का दिखाकर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 40 सोने के नकली तथा दो असली सिक्के भी बरामद कर लिए।
उन्होंने बताया कि यह ठग असली सोने के सिक्के दिखाकर कहते थे कि उनके घर में सोने के सिक्कों से भरा मटका निकला है, इन सिक्कों को 40 प्रतिशत दाम में वह बेच देंगे। सिक्कों की जांच में सिक्का असली निकलने पर यह ठग नकली सिक्के दे देते थे।
पुलिस ने ठग नसीम, साहित्य था दिलशाद पीलीभीत निवासी को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनके पास से अवैध शस्त्र तथा नकली सोने के सिक्के बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि इनके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।