डकैती की साजिश रचते तीन हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार- पुलिस ने....
पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से उनकी घेराबंदी की और 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल हो गया।;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जौरा थाना पुलिस ने आज डकैती की योजना बनाते तीन हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि इनका एक साथी भाग जाने ने सफल हो गया। पुलिस ने इनके पास से तीन देशी तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जौरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलापुर नहर के समीप चार हथियारबंद बदमाश देखे गए हैं। पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से उनकी घेराबंदी की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी भागने ने सफल हो गया। पुलिस को इनके पास से तीन हथियार और कुछ कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह जोरा के समीप एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना थी। पुलिस उनसे अभी कड़ी पूछताछ कर रही है।
वार्ता