ग्रेनेड हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार किये बरामद

आरोपियों से एक देशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।;

Update: 2024-12-14 08:24 GMT

जालंधर। पंजाब में जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर काठगढ़ में हुए हैंड ग्रेनेड हमले को सुलझाने का दावा किया है। 

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में दो नवंबर को पुलिस पोस्ट आसरों, काठगढ़ थाने में रिपोर्ट की गई हैंड ग्रेनेड हमले की घटना को सफलतापूर्वक सुलझाया लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युगप्रीत सिंह (युवी), जसकरन सिंह, और हरजोत सिंह के तौर पर हुई है।

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) मॉड्यूल के सदस्य हैं, जिन्हें जर्मनी, ब्रिकेट और अन्य देशों में स्थित हैंडलर नियंत्रित करते हैं और उन्हें पुलिस प्रतिष्ठानों और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। इस मॉड्यूल को पिछले छह महीनों में 4.5 लाख रुपए का वित्त पोषण मिला है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ग्रेनेड 28 नवंबर को जी.टी. रोड जालंधर से एक डेड लेटर बॉक्स (डीएलबी) से बरामद किया गया था जिसे एक व्यक्ति द्वारा दो दिसंबर को एसबीएस नगर में पुलिस चौकी आसरों में फेंका गया था। आरोपियों से एक देशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News