इंस्पेक्टर को धमकी देना नेताजी को पड़ा महंगा-खुली हिस्ट्रीशीट-गाड़ियां जब्त
बडी बडी डीगें हांकते हुए चरथावल इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाकर तबादले की धमकी देना नेताजी को अब बुरी तरह से भारी पड़ गया है
मुजफ्फरनगर। मोबाइल फोन के माध्यम से बडी बडी डीगें हांकते हुए चरथावल इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाकर तबादले की धमकी देना नेताजी को अब बुरी तरह से भारी पड़ गया है। पिछले दिनों हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए नेताजी के खिलाफ अब थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई है और स्वयंभू नेता की तीन गाड़ियों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बृहस्पतिवार को एसएसपी अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की चरथावल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वयं को जिले और क्षेत्र का बड़ा नेता बताने वाले चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू निवासी लियाकत पुत्र नानू की हिस्ट्रीशीट खोल दी। हिस्ट्रीशीटर बने आरोपी नेताजी लियाकत पर धोखाधड़ी, मारपीट और बलात्कार आदि के लगभग एक दर्जन अभियोग विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। इसके अलावा चरथावल पुलिस ने नेताजी लियाकत की स्वीफ्ट, इंडीवर और होंडा सिटी कार भी अपने कब्जे में ली है। कागजातों की छानबीन में तीनों ही गाड़ियां लियाकत के नाम नहीं है और उसने इन तीनों ही गाड़ियों को जबरदस्ती लोगों से लेकर अपने पास रख रखा था। नेताजी के खिलाफ खोली गई हिस्ट्रीशीट के बाद राजनीतिक चोला पहनकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।