पुलिस और गौकशों के बीच हुई धांय-धांय, मुठभेड़ में गौकश हुए घायल

पुलिस ने उपचार के लिये घायल आरोपियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

Update: 2022-09-27 16:03 GMT

मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल की अगुवाई में थाना बुढाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 शातिर वांछित गौकशों को पीतल से स्वागत कर दबोचाकर उनके पास से 1 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने उपचार के लिये घायल आरोपियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

गौरतलब है कि जनपद में शातिर गौकश व गौतस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बुढाना पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 शातिर गौकश अभियुक्तगण को जंगल ग्राम दभेड़ी से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 02 तमंचा मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 रास गौवंश व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रिजवान पुत्र बाबू निवासी नगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर, राशिद ऊर्फ सोकत पुत्र जाबिर निवासी ग्राम नगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर बताया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौकश अपराधी हैं जो थाना बुढाना पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग में वांछित चल रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबल तेजेन्द्र धामा, कौशल, रविकांत, अनीश कुमार शामिल रहे।



 


Tags:    

Similar News