फिर छुक छुक दौडी तबादला एक्सप्रेस- शासन ने किये PPS के ट्रांसफर

आधा दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों को ट्रांसफर करके इधर से उधर भेजा गया है।

Update: 2024-02-16 10:31 GMT

लखनऊ। शासन ने पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए इस मर्तबा पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आधा दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों को ट्रांसफर करके इधर से उधर भेजा गया है।

शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से ट्रांसफर सूची जारी करते हुए पीपीएस अधिकारियों के तबादली की सूची जारी की है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज पीपीएस जितेंद्र कुमार दुबे को अब अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नियुक्त किया गया है। पीपीएस राजेश कुमार भारतीय अपर पुलिस अधीक्षक भदोही से तबादला कर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाए गए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह का बरेली से तबादला करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर भदोही भेजा गया है। पीपीएस राघवेंद्र सिंह प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक आगरा के पद से स्थानांतरित कर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नियुक्त किया गया है। पीपीएस प्रवीण सिंह चौहान को अपर पुलिस अधीक्षक स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जॉन का अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए अब उन्हें 4 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का उपसेना नायक बनाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ संजय कुमार तृतीय को अब अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर गोरखपुर भेजा गया है। पीपीएस विवेक त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से स्थानांतरित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यातायात बनाकर आजमगढ़ भेजे गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ सीपीएस रश्मि रानी का यहां से तबादला कर अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। पीपीएस मोनिका चडढ़ा अपर पुलिस अधीक्षक अभी सूचना मुख्यालय लखनऊ से स्थानांतरित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ में भेजी गई है।

Tags:    

Similar News