लाखों की ज्वैलरी दुकान से चोरी, आरोपियों को ढूंढने पर इतना इनाम
मामले की सूचना तत्काल थाना कोतवाली में पंजीकृत कराई गई है।
शहडोल। न्यू पायल ज्वेलरी शॉप में कुछ अज्ञात महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और फिर वहां से फरार हो गई। मामले की सूचना तत्काल थाना कोतवाली में पंजीकृत कराई गई है।
दरअसल मध्य प्रदेश के शहडोल में कुछ महिलाये ज्वेलरी शॉप में घुसकर 35 लाख रुपए के जेवरात चुराकर वहां से रफूचक्कर हो गई, जिसकी जानकारी पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास तक पहुंचाई। जैसे ही शहडोल के पुलिस अधीक्षक तक घटना की जानकारी पहुंची, तो एसपी ने कई टीमें आरोपियों को ढूंढने के लिए गठित करा दी जो तभी से अपने कार्य में जुट गई। पुलिस को अपराधियों को ढूंढने के लिए एसपी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि यदि किसी व्यक्ति पर उन्हें संदेह हो तो वह उनके खिलाफ भी जांच कर सकते हैं। अब इस निर्देश के चलते पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे संदिग्ध व्यक्ति जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं उन व्यक्तियों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं लेकिन कड़ी मसकक्तो के बाद भी अभी तक अपराधियों को पकड़ नहीं सकी है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को ढूंढने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से देखते हुए और आरोपियों की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हो पाने पर पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा आरोपियों को ढूंढने वाले व्यक्ति के लिए ₹30000 का इनाम घोषित कर दिया गया है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास