रूपये उधार न दिए तो घोंट दिया महिला का गला

पुलिस ने जब उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों टूट गये और उन्होंने तमाम जानकारी देते हुए घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

Update: 2020-12-28 12:17 GMT

हरदोई। थाना शाहाबाद क्षेत्र के गांव मलकापुर में लगभग एक माह पूर्व हुई महिला की हत्या की घटना रूपये उधार न देने की वजह से अंजाम दी गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले के अनावरण का दावा किया है।

एसपी अनुराग ने जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में बताया कि इसी माह की तीन दिसम्बर को थाना शाहाबाद क्षेत्र के गांव मलकापुर में राबिया पत्नी जाकिर की रात को सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतका की पुत्री सबीना की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिये पुलिस की दो टीमें गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक थाना शाहाबाद शिवशंकर सिंह व उनके सहयोगियों ने शक के आधार पर मलकापुर गांव के सुहैल उर्फ सईलु पुत्र मंसूब अली तथा मौहल्ला महमंद के राशिद पुत्र वासिद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों टूट गये और उन्होंने तमाम जानकारी देते हुए घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

पुलिस के हत्थे चढ़े सुहैल ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद उसके पास कोई काम धंधा नहीं रहा था। काम करने के लिये गांव में लोगों को रुपए उधार देने वाली राबिया से उसने घटना से चार-पांच दिन पहले बतौर उधार दस हजार रुपए मांगे थे, लेकिन राबिया ने उल्टा-सीधा कहते हुए उसे रूपये देने से मना कर दिया था। इससे सुहैल को राबिया से चिढ हो गई और उसने योजना बनाते हुए अपने साथी राशिद से फोन पर बातचीत की। घटना वाले दिन दोनों गांव से बाहर सड़क की पुलिया पर मिले और शराब का सेवन किया। बाद में दोनों राबिया के घर चोरी करने पहुंच गये। सुहैल ने किसी तरह राबिया के मकान की कुंडी खोल दी और राशिद को बाहर पहरे पर खड़ा कर दिया। सुहैल जब मकान में रखा संदूक खोल रहा था, तो खटर-पटर की आवाज सुनकर राबिया की आंख खुल गई। राबिया ने उसको पहचान लिया था और वह शोर मचाने लगी, लेकिन सुहैल ने उसका मुंह दबा लिया।


बाद में मामला खुलने के डर से राबिया के दुपट्टे से उसका गला दबा दिया और जब वह अचेत हो गई, तो उसे बिस्तर पर लिटाकर रजाई से ढक दिया। आज हम बाहर जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने हमें दबोच लिया। पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News