वीडियो ने दिलाया बच्ची को इंसाफ- अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

वायरल हुई वीडियो के आधार पर नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2023-09-22 11:34 GMT

शामली। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस में घर पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

शुक्रवार को शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र इलाके की कैराना रोड रोड पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडी करमू के रहने वाले सुभाष चंद्र पुत्र तिलक राम ने एक बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर दी थी। किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

शुक्रवार को वायरल हुई इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। अब पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News