दिनदहाड़े फाइनेंसकर्मी से लाखों की लूट-वसूली करके लौट रहा था पीडित
अंडरपास के समीप दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई
मथुरा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से दिए गए कर्ज की किस्ते वसूल करके वापस लौट रहे फाइनेंस कर्मी को हथियारों से आतंकित करते हुए बाइक सवार चार बदमाशों ने तकरीबन डेढ़ लाख रूपए लूट लिये और आराम के साथ फरार हो गए। अंडरपास के समीप दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई।
जनपद के कस्बा राया में शिखर माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ब्रांच का कर्मचारी मध्य प्रदेश के जनपद भिंड के गांव पांडरी निवासी विपिन इलाके के स्वयं सहायता समूह से कंपनी की ओर से दिये गये कर्ज की किस्तों की वसूली करके वापस लौट रहा था। सुरीर में बकायादारों से ऋण की वसूली करने के बाद उसके पास तकरीबन डेढ़ से दो लाख रूपये की नगदी एकत्र हुई। ऋण वसूली करने के बाद विपिन बाइक पर सवार होकर राया के लिए चल दिया। टेडी गांव के अंडरपास को पार करते ही पीछे से अपाचे एवं पल्सर पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने ओवरटेक करके उसकी बाइक रुकवा ली और तमंचा दिखाते हुए उससे इकट्ठा की गई नकदी लूट ली और आराम के साथ फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर शाह नजर अहमद पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी कर लुटेरों की तलाश में भागदौड़ की।
लूट की जानकारी मिलने के बाद मांट सीओ एमपी सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इलाके में पिछले 2 माह से लूट की घटनाएं एक ही पैटर्न पर हो रही है, जिससे दिखाई दे रहा है कि लुटेरे का कोई गिरोह रेकी कर लूट की इन वारदातों को अंजाम दे रहा है।