पीड़ित ही निकला लुटेरा-लूट की रकम बरामद
देनदारी से बचने के लिए पता नहीं लोग कैसे कैसे प्रपंच रचते रहते हैं। लेकिन ज्यादा अक्लमंदी से कई बार मामला उल्टा गले में पड जाता है।
मुजफ्फरनगर। देनदारी से बचने के लिए पता नहीं लोग कैसे कैसे प्रपंच रचते रहते हैं। लेकिन ज्यादा अक्लमंदी से कई बार मामला उल्टा गले में पड जाता है। बीमार पत्नी के इलाज के लिए पीडित ने योजना बनाई और खुद को बदमाशों से लुटा हुआ दिखा दिया। पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन करते हुए पीड़ित लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूट की रकम भी उसके कब्जे से बरामद कर ली।
दरअसल जनपद के गांव बघरा निवासी शौकीन बीते दिन बुढाना थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर में किसी से उधार पर रकम लेने के लिए गया था। 34000 रूयये लेकर आ रहा शौकीन जब तितावी थाना क्षेत्र में नहर पर पहुंचा तो बदमाशों ने शस्त्रों की नोक पर उससे रुपए लूट लिए। इस दौरान उसने लूट का विरोध किया, जिसमें बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। पीड़ित पशु कारोबारी ने तितावी थाने पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई लूट की वारदात की सूचना दी और मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। तितावी थाना क्षेत्र में लूट हो जाने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना प्रभारी राधेश्याम यादव को इस लूट के खुलासे का जिम्मा सौंपा। जिन्होंने मामले की गहराई से छानबीन करते हुए कुछ ही घंटों में तत्परता के साथ मामले का पटाक्षेप कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लूट की रकम भी बरामद कर ली। लूटपाट का शिकार हुए पीड़ित शौकीन ने ही पत्नी के इलाज के लिए लूट की यह योजना बनाई थी। दरअसल वह किसी से 34000 रूपये की नगदी उधार लेकर आया था। शौकीन का विचार था कि रुपए लुटे हुए दिखाए जाने पर जिससे रूपये उधार लेकर आया था। वह उससे मांगना छोड़ देगा। लेकिन पुलिस ने उसके अरमानों पर पानी फेरते हुए मामले का ऐसा खुलासा किया कि उसे खुद ही लेने के देने पड़ गए। पुलिस ने पीड़ित शौकीन के कब्जे से लूट के 34000 रूपये भी बरामद कर लिए हैं। लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।