धोखाधड़ी कर ठग ने लगाया था चूना- पुलिस ने कराई रकम वापस

आज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी कॉल के माध्यम खाते से धोखाधडी से 20,115/- रूपये की धनराशि डेबिट कर ली गयी;

Update: 2022-07-21 12:41 GMT

शामली। एसपी अभिषेक की अगुवाई में थाना कोतवाली शामली पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र द्वारा शिकायकर्ता से धोखाधडी कर उसके खाते से डेबिट की गयी 17994/- रूपये की धनराशि को तत्परता से कार्यवाही करते हुए वापस कराई गयी।

गौरतलब है कि पवन पुत्र फेरु सिंह निवासी पंसारियान थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा सूचना दी गयी थी कि दिनांक 07.05.2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी कॉल के माध्यम उनके खाते से धोखाधडी से 20,115/- रूपये की धनराशि डेबिट कर ली गयी थी, जिसकी सूचना पवन उपरोक्त द्वारा थाना कोतवाली शामली पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र पर की थी। थाना कोतवाली शामली साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा, साइबर सेल जनपद शामली के दिशा-निर्देश में कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते से धोखाधडी की गयी धनराशि मे से 17,994/ रुपये आज दिनांक 21.07.2022 को वापस कराई गई है। जिसके लिए पवन उपरोक्त द्वारा एसपी अभिषेक, साइबर सेल एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना कोतवाली शामली का आभार व्यक्त किया गया ।

Tags:    

Similar News