कार से रिक्शा टच होने की सजा नॉन स्टॉप जूते- 8 सेकंड में मारे....

कार मालकिन महिला ने गुस्से में लाल पीली होकर रिक्शा चालक के सिर पर 8 सेकंड के भीतर नॉन स्टॉप जूते बरसा दिए।;

Update: 2023-01-29 05:15 GMT

लखनऊ। कार से रिक्शा टच होने की सजा रिक्शा चालक को नॉन स्टॉप जूतों के रूप में भुगतनी पड़ी है। कार मालकिन महिला ने गुस्से में लाल पीली होकर रिक्शा चालक के सिर पर 8 सेकंड के भीतर नॉन स्टॉप जूते बरसा दिए। अपने गुनाह के लिए रिक्शा चालक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता रहा लेकिन बेरहम हुई महिला को रिक्शा चालक के ऊपर जरा भी रहम नहीं आया।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौराहे का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रोजी रोटी के लिए एक रिक्शा चालक अपने रिक्शे में सवारी लेकर जा रहा था। परिवर्तन चौराहे पर पहुंचते ही एक महिला की कार से उसका रिक्शा टच हो गया। इसी बात से बुरी तरह झल्लाई महिला तमतमाती हुई कार से नीचे उतरी और रिक्शा चालक को सजा के तौर पर ताबड़तोड़ जूते बरसाने शुरू कर दिए।

महिला ने हाथ जोड़कर माफी मांग रहे रिक्शा चालक के सिर पर 8 सेकंड तक लगातार नॉन स्टॉप जूते बरसाए। सरेराह एक व्यक्ति को महिला के हाथों पीटते देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा, लेकिन मामले से अनजान बनते हुए वह एक तरफ चला गया। किसी तरह से मौके पर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराया। इस दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने इस समूचे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस घटना के संबंध में तहकीकात करने में जुट गई है। पुलिस भाग दौड़ करते हुए वीडियो के आधार पर रिक्शा चालक के ऊपर नॉन स्टॉप जूते बरसा कर फरार हुई महिला की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News