सजा सुनाने से पहले ही कैदी अदालत से फरार- पुलिस मलती रह गई हाथ
एसटी एक्ट के मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने से पहले ही अदालत से पुलिस की आंखों में मिर्ची जॉब कर फरार हो गया
प्रयागराज। जिला न्यायालय में पेशी पर लाया गया कैदी एससी- एसटी एक्ट के मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने से पहले ही अदालत से पुलिस की आंखों में मिर्ची जॉब कर फरार हो गया। कैदी के भागने का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। न्यायालय परिसर की नाकेबंदी कर फरार हुए कैदी को तलाशा गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
मंगलवार को जिला कारागार में एससी- एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामले में बंद कैदी उमेंद्र सिंह को जिला न्यायालय में सुरक्षा के बीच पेशी पर लाया गया था। एससी-एसटी कोर्ट में आज ओमेंद्र को सजा सुनाई जानी थी
सुरक्षाकर्मियों के साए तले अदालत में मौजूद कैदी सजा सुनाए जाने से पहले ही मौका हाथ लगते ही सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अदालत से फरार हो गया। जैसे ही कैदी के अदालत से फरार होने का पता चला तो सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की सिटटी पिटटी गुम हो गई।
आला अफसरों को जानकारी देते हुए फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की गई। इसी बीच थाना पुलिस भी न्यायालय परिसर में पहुंच गई और चारों तरफ से नाकेबंदी करते हुए तमाम संभावित स्थानों पर फरार हुए कैदी की तलाश की गई। इस दौरान कचहरी परिसर में मौजूद चाय पानी की दुकानों को भी कैदी की तलाश में खंगाला गया। लेकिन कैदी का कहीं भी पता नहीं चल सका है। पुलिस के आला अफसरों ने कई टीमें गठित कर उसे कैदी की बरामदगी के काम में लगाया है।