पुलिस वाले लग रहे थे चौके छक्के- चौकी से हथकड़ी समेत फरार हो गया लुटेरा

इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश अश्वनी को पकड़ लिया था।

Update: 2024-10-26 11:05 GMT

उन्नाव। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी क्रिकेट खेलने में इतनी बुरी तरह से व्यस्त हुए कि उनकी व्यस्तता का फायदा उठाते हुए लूट का एक आरोपी हथकड़ी समेत चौकी के भीतर से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही महकमें में मचे हड़कंप के बीच हथकड़ी समेत फरार हुए लुटेरे की तलाश की गई, लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं लग सका है।

दरअसल उन्नाव के एक बैंक मित्र से सितंबर महीने की 9 तारीख को बदमाशों द्वारा₹300000 से भी अधिक की लूट को अंजाम दिया गया था। बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश अश्वनी को पकड़ लिया था।

उससे की गई पूछताछ के बाद मुस्ताक और लकी नामक दो बदमाशों के नाम इस लूट में सामने आए थे। पुलिस ने मुस्ताक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बीते दिनों पुलिस फरार चल रहे लकी को पकड़कर ले आई थी, लेकिन उसका दाखिला थाने में कराने के बजाय उसे ऊगू चौकी पर ले जाकर रखा गया था। बीते दिन शाम के समय चौकी प्रभारी जब किसी काम से कहीं गए हुए थे तो आरोपी लकी की निगरानी के लिए चौकी पर तैनात विकास गंगवार और अतुल यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बताया जा रहा है कि चौकी पर मौजूद दोनों सिपाही चौकी के बाहर जाकर क्रिकेट खेलने में व्यस्त हो गए। दोनों की व्यस्तता का फायदा उठाकर लकी हथकड़ी समेत चौकी से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें बुरी तरह से हड़कंप मच गया, पुलिस की कई टीमों को फरार हुए लकी की तलाश में लगाया गया है। लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।Full View

Tags:    

Similar News