गौकश चवन्नी का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर चखाया पीतल का मजा

बताया जाता है कि जावेद उर्फ चवन्नी पर विभिन्न स्थानों में गोकशी के कई मामले दर्ज हैं।;

facebook
Update: 2024-12-15 05:18 GMT
गौकश चवन्नी का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर चखाया पीतल का मजा
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। दिल निकलने के बाद ही खतौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले चवन्नी को हॉफ एनकाउंटर में घायल कर पीतल का मजा चखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले की खतौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि गौकशी की घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश मेरठ निवासी जावेद उर्फ चवन्नी खतौली थाना इलाके के तिगाई मुबारकपुर के जंगलों में घूम रहा है। इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने आला अफसरों को सूचना दी और पुलिस टीम के साथ मिलकर जावेद उर्फ चवन्नी को घेर लिया।

बताया जाता है कि जावेद चवन्नी ने पुलिस पर गोली चलाई जिसकी एवज में पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग कर दी जिसमें गोकशी की घटना करने वाला जावेद उर्फ चवन्नी पुलिस की गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार हो गया। बताया जाता है कि जावेद उर्फ चवन्नी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक, तमंचा व गोकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। बताया जाता है कि जावेद उर्फ चवन्नी पर विभिन्न स्थानों में गोकशी के कई मामले दर्ज हैं।Full View

Tags:    

Similar News