एनकाउंटर में बदमाश ने चखा पुलिस की पीतल का स्वाद
अंधेरे का फायदा उठाकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की चेकिंग कर रही पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई।;
मुजफ्फरनगर। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की चेकिंग कर रही पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश शातिर किस्म का है। जिसके कब्जे से बाइक, तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस फरार हुए दूसरे बदमाश की खेतों में कांबिग करते हुए तलाश करने में लगी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल दिशा-निर्देशन में जनपद से अपराध और अपराधियों के खात्मे में लगी खतौली पुलिस गुरुवार की देर रात बुआड़ा फाटक पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान खतौली की ओर जा रहे बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक रोकने के बजाय उस पर सवार लोग पुलिस पर फायरिंग करते हुए गंगनहर की ओर भाग निकले। पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। दूसरा बदमाश अपने साथी की जान की परवाह किए बगैर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को दबोच कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी नईम उर्फ राहुल पुत्र रियाज अली उर्फ नियाज उर्फ रियासत बताया है। मुठभेड की जानकारी मिलने पर सीओ खतौली भी मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर लूट व चोरी आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक स्प्लेंडर बाइक, तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में खेतों में कांबिंग करने में लगी हुई है।