दरांती से गला काटकर गांव के ही व्यक्ति ने किया था फुलत में कत्ल

क्षेत्र के गांव फुलत में लकड़ी बीनने के लिए गए शाहरूख की हत्या गांव के ही व्यक्ति ने की थी

Update: 2021-08-29 08:04 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत में लकड़ी बीनने के लिए गए शाहरूख की हत्या गांव के ही व्यक्ति ने की थी। पुलिस ने कहीं भागने की फिराक में खड़े हत्यारोपी को आला कत्ल व देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।




जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत में बृहस्पतिवार 19 अगस्त को गांव का ही शाहरुख पुत्र नसीरुद्दीन जो मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवारजनों का पालन पोषण करता था, वह दोपहर के समय घर से जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करने गया था। बाद में कुछ लोगों ने गोरे गरीबां कब्रिस्तान के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना परिवारजनों को दी थी। रोते बिलखते हुए कब्रिस्तान पहुंचे परिवारजनों ने देखा कि वहां पर शाहरुख का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। मृतक के भाई नूरुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मोहर्रम अली उर्फ भूरा पुत्र नईमुद्दीन उर्फ नीमा व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी। पूर्व प्रधान हारुण ने पुलिस को बताया था कि उसने हत्यारे को भागते हुए देखा था और उसके कपड़े भी खून से सने हुए थे। घटना करके भाग रहे हत्यारोपी को पसीने आ रहे थे। रतनपुरी पुलिस ने शाहरूख की हत्या करके मौके से भागे मोहर्रम अली उर्फ भूरा को खतौली बुढ़ाना मार्ग पर गांव सठेडी में पेट्रोल पंप के सामने स्थित पानी की टंकी परिसर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शाहरूख की हत्या में इस्तेमाल की गई दरांती के अलावा 312 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News