प्रेमिका से मिलने घर में घुसे प्रेमी की पेड़ से बांधकर कर दी ऐसी हालत
प्रेमिका से मिलने के लिए घर में घुसे प्रेमी को परिवार वालों ने दबोच लिया। शोर शराबा होने पर मौके पर जमा हुए;
फिरोजाबाद। प्रेमिका से मिलने के लिए घर में घुसे प्रेमी को परिवार वालों ने दबोच लिया। शोर शराबा होने पर मौके पर जमा हुए लोगों ने रात के अंधेरे में घर में घुसते समय दबोचे गए प्रेमी को पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। सवेरे सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस ने पेड़ से बंधे प्रेमी को छुड़ाया और थाने ले आई।
जनपद फिरोजाबाद के जसराना में पड़ोस में रहने वाली एक महिला प्रेमिका के चल रहे प्रेम प्रसंग के अंतर्गत चोरी छिपे मुलाकात करने के लिए प्रेमी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसके घर में घुस गया। प्रेमी के घर में आने की भनक महिला के परिवार के लोगों को लग गई। थोड़ी ही देर में सभी लोग नींद से जागकर बैठ गए और पड़ोसी युवक को घर के भीतर घुसा देख महिला के परिजनों ने दबोच लिया। दबोचे गए युवक के कपड़े उतारकर उसकी जमकर पिटाई की गई।
थोड़ी ही देर में शोर-शराबे की आवाज को सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और रंगीन मिजाज प्रेमी को पेड़ से बांध दिया। युवक रात भर पेड़ से बता रहा।
सवेरे के समय पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो उसने गांव में पहुंचकर रात भर पेड़ से बंधे प्रेमी को खोलकर बंधनमुक्त कराया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फिलहाल पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इंस्पेक्टर आजाद पाल ने बताया कि युवक को छुड़ाकर थाने लाया गया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।