दरोगा ने होमगार्ड से ही डकार ली रिश्वत- कप्तान ने किया सस्पेंड

एसपी ने तत्काल भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ-सिटी को जांच के आदेश दिए।;

Update: 2025-01-24 05:34 GMT

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में होमगार्ड से ही₹50000 की रिश्वत डकारने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। तत्काल प्रभाव से एसपी द्वारा की गई इस कार्यवाही से पैसे लेकर काम करने में विश्वास रखने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में चौकी इंचार्ज दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।

कोतवाली शहर के पैदा चौकी में तैनात दरोगा अमित कुमार ने होमगार्ड शक्ति सिंह से विवेचना से उसका नाम हटाने के बदले में₹50000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित होमगार्ड द्वारा रिश्वतखोरी के इस मामले को लेकर जब पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई तो एसपी ने तत्काल भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ-सिटी को जांच के आदेश दिए।

सीओ द्वारा की गई जांच में दरोगा के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई इस सस्पेंशन की कार्यवाही से अब पैसे लेकर काम करने में विश्वास रखने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News