सुभासपा नेता की बढ़ती परेशानी नहीं रही थम, प्रशासन ने दिया अब यह आदेश

जेल में बंद सपा विधायक अब्बास अंसारी की बढ़ती परेशानिया ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है।

Update: 2023-02-14 10:19 GMT

नई दिल्ली। जेल में बंद सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की बढ़ती परेशानिया ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कुछ दिनों पहले डीएम और एसपी अफसर द्वारा थाने की आकस्मिक जाँच की गई थी, जिस दौरान थाने में मिलने आई अब्बास की पत्नी को रंगे हाथ पकडा गया था और अब फिर प्रशासन के द्वारा किये गए फैसले ने अब्बास को एक झटका दिया है।

दरअसल माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी को जेल में रंगे हाथ पकडे जाने के बाद अब प्रशासन ने अब्बास को एक और झटका दिया है। जिसमे अब्बास से मिलने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड प्रशासन द्वारा माँगा गया है और उनके खिलाफ जाँच करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि किसी व्यापारी ने अब्बास अंसारी द्वारा उसको धमकाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से की थी। जिसके बाद एसपी और डीएम ने मिलकर चित्रकूट के थाने में आकस्मिक जाँच की तो वहां पर अब्बास अंसारी की पत्नी फ़ोन और कई अन्य ऐसे साधनो के साथ मौजूद पाई गई, जो जेल के अंदर ले जाने वर्जित है।

इस मामले को लेकर अब प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े हो गए। जिसको सुलझाने के लिए अब प्रशासन ने अब्बास से मिलने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड माँगा है और उनके खिलाफ जाँच करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि इस जाँच में कोई भी नेता शामिल पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ भी शिकंजा कस सकती है।

Tags:    

Similar News