शादी में मिले होम थिएटर का स्विच ऑन करते ही उडे दूल्हे के चीथडे

शादी में गिफ्ट के रूप में ससुराल पक्ष की ओर से उसे होम थिएटर भी दिया गया था।;

Update: 2023-04-04 10:54 GMT

नई दिल्ली। शादी के दौरान गिफ्ट में मिले होम थिएटर का घर लाकर स्विच ऑन करते ही उसमें जोरदार धमाका हुआ और उसकी चपेट में आए दूल्हे एवं उसके भाई की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जनपद के रंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में रहने वाले 22 वर्षीय हेमेंद्र मेरावी की इसी महीने की 1 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी में गिफ्ट के रूप में ससुराल पक्ष की ओर से उसे होम थिएटर भी दिया गया था।

शादी में मिली इस सौगात को घर लाकर रख दिया गया था। सोमवार को जब संगीत का मूड हुआ तो दूल्हे और उसके भाई ने शादी में गिफ्ट में मिले होम थिएटर का स्विच ऑन कर दिया। होम थिएटर में करंट दौड़ते ही जोर का धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर दूल्हा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत ही अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कबीरधाम के एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया है कि जैसे ही मेरावी ने म्यूजिक सिस्टम को इलेक्ट्रिक बोर्ड के वायर से जोड़कर उसका स्विच ऑन किया तो एक जोरदार धमाका हुआ और मेरावी की वहीं पर मौत हो गई।

दूल्हे का 30 वर्षीय बड़ा भाई राजकुमार और चार अन्य लोग भी इस धमाके की चपेट में आकर घायल हुए हैं। घायलों में डेढ़ साल का एक मासूम भी शामिल है। इन सभी को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन राजकुमार ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया है। पुलिस ने बताया है कि अन्य घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।

Tags:    

Similar News