युवती ने सड़क पर कार खड़ी कर उछाली फ्लाइंग किस- अब इतना जुर्माना
युवक युवतियां नई-नई तरकीब भिडाते हुए एक्सप्रेस वे जैसे राजमार्गों पर पहुंचकर रील बनाने में जुट जाते हैं।
गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए युवक युवतियां नई-नई तरकीब भिडाते हुए एक्सप्रेस वे जैसे राजमार्गों पर पहुंचकर रील बनाने में जुट जाते हैं। इस दौरान रील बनाने वालों को इस बात का भी ज्ञान नहीं रहता है कि उनकी वजह से उनके साथ अन्य की जान भी संकट में पड़ सकती है। एक युवती लाल रंग की कार में सवार होकर हाईवे पर पहुंची और उसे सड़क पर खड़ी कर उसके आगे पहुंचते हुए युवती ने हवा में किस उछाली। अब यही किस युवती को 17000 रुपए में पड़ी है। साथ ही मुकदमे की कार्यवाही भी अब झेलनी पड़ेगी।
दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक लड़की लाल रंग की कार में सवार होकर एलिवेटेड रोड पर पहुंचती है और उसे सड़क पर खड़ी करके उसके आगे पहुंचते हुए हवा में किस उछालती है। इस दौरान लड़की का साथी उसकी इन तमाम हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर वीडियो बनाता है। इतना ही नहीं गाड़ी के भीतर बज रहे गीत पर लड़की कार के आगे खड़ी होकर अपने डांस के लटके झटके दिखाते हुए उसे भी शूट करवाती है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सक्रिय होते हुए गाड़ी मालिक का नंबर के आधार पर 17 हजार रुपए का चालान काटा है। वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी महेंद्र सिंह के नाम पर दर्ज होना बताई गई है जो महानगर के हरवंश नगर के रहने वाले हैं। गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अब आगे की कार्यवाही की जा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस अब इस गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर चीज भी कर सकती है।