DCP के समक्ष रोई महिला दरोगा ने कराया ट्रांसफर- यह रही वजह

महिला दरोगा ने डीसीपी के सामने पेश होकर गहार लगाई कि थाना प्रभारी उसे सम्मान के साथ नौकरी नहीं करने दे रहे हैं।;

Update: 2023-07-19 07:53 GMT

आगरा। डीसीपी सिटी के सामने फूट-फूटकर रोई महिला दरोगा ने जब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए तो डीसीपी ने महिला दरोगा की गुहार को मंजूर करते हुए उनका ट्रांसफर दूसरे थाने में कर दिया। सवेरे के समय जब महिला दरोगा का ट्रांसफर होने का पता चला तो मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया।


दरअसल डीसीपी सिटी सूरज राय के समक्ष मंगलवार की देर शाम आगरा जिले के एक थाने में तैनात महिला दरोगा उपस्थित हुई। महिला दरोगा ने डीसीपी के सामने पेश होकर गहार लगाई कि थाना प्रभारी उसे सम्मान के साथ नौकरी नहीं करने दे रहे हैं। इंस्पेक्टर परेशान करते हुए महिला दरोगा का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। अभद्र भाषा में बात करने वाले इस्पेक्टर की वजह से वह थाने में नौकरी नहीं कर पा रही है।

अपनी पीड़ा बताते बताते जब महिला दरोगा फूट-फूट कर रोने लगी तो डीसीपी ने महिला दरोगा को सांत्वना देते हुए चुप कराया और मंगलवार की देर रात उसका ट्रांसफर ट्रांस यमुना थाने पर कर दिया। आज बुधवार को महिला दरोगा का ट्रांसफर पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News