एनकाउंटर का खौफ- हाथ जोड़कर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर- खाई यह कसम

पुलिस की कार्यवाही से बुरी तरह घबराया हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़कर सीधा कोतवाली में दाखिल हुआ और अपराध नहीं करने की कसम खाई।;

Update: 2023-01-12 09:26 GMT

बिजनौर। अपराधों पर शिकंजा कस रही पुलिस की कार्यवाही से बुरी तरह घबराया हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़कर सीधा कोतवाली में दाखिल हुआ और अपराध नहीं करने की कसम खाई। थानेदार ने हर बुधवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की हिदायत देते हुए उसे चलता कर दिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बीकापुर का रहने वाला शावेज पुत्र जाहिद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ तकरीबन विभिन्न धाराओं में दर्जन भर मुकदमे दर्ज है। कुछ महीने पहले ही हिस्ट्रीशीटर को पुलिस द्वारा चोरी के एक मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था जो पिछले दिनों ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। हिस्ट्रीशीटर के घर मंगलवार को जब पुलिस ने दबिश दी तो एनकाउंटर के डर से घबराया हिस्ट्रीशीटर बाद में आज हाथ जोड़कर सीधा कोतवाली पहुंचा और कोतवाल नरेंद्र गॉड के समक्ष पेश होकर अपराध अथवा चोरी नहीं करने की कसम खाई। हिस्ट्रीशीटर का कहना है कि वह अब मेहनत मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर कर लेगा लेकिन कभी भी अपराध नहीं करेगा। थानेदार ने प्रत्येक बुधवार को कोतवाली आकर हाजिरी देने की हिदायत देते हुए हिस्ट्रीशीटर को कोतवाली से चलता कर दिया। 

Tags:    

Similar News