पत्नी के जुल्म की इंतहा- जंजीरों से बांधा पति रखा भूखा प्यासा- अब...

सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बेड़ियां काटकर पति को पत्नी के चंगुल से मुक्त कराया है।

Update: 2023-04-11 12:16 GMT

बिजनौर। आमतौर पर पति को जुल्मी बताते हुए उसके ऊपर तरह-तरह की प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगाने वाली पत्नियों के विपरीत एक महिला ने जुल्म की इंतहा करते हुए अपने पति को कमरे में बंद कर जंजीरों से बांधा और उसे 3 दिनों तक भूखा प्यासा रखा। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बेड़ियां काटकर पति को पत्नी के चंगुल से मुक्त कराया है।

मंगलवार को जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुरादाबाद स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आसपास के लोगों को किसी व्यक्ति के दहशत और पीड़ा के मारे करहाने की आवाज सुनाई दी। राहगीरों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर दौड़ी नूरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वह भी सन्न रह गई।

दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर जंजीरों से जकड़ रखा था जो खिड़की पर लेटा हुआ आहे भर रहा था। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद व्यक्ति को पानी पिलाया और बेड़ियां काटकर उसे बंधन मुक्त किया। बताया जा रहा है कि मोहल्ला रामनगर निवासी मोहम्मद हाशिम मुरादाबाद रोड पर एक अस्पताल चलाता है, उसकी पत्नी आफरीन वहां पर मरीजों की देखभाल करती है।

पुलिस ने बंधन मुक्त कराएं मोहम्मद हाशिम को इलाज के लिए पीएचसी पर भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हाशिम ने बताया है कि 3 दिन पहले उसकी पत्नी ने जंजीरों से बांधकर उसे कमरे के भीतर बंद रखा गया था। इस दौरान उसे खाना पानी भी नहीं दिया गया, उसने पुलिस को अपनी पत्नी आफरीन के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना अध्यक्ष नीरज शर्मा का कहना है कि हासिम का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News