बगीचे से युवक का शव हुआ बरामद- पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।;

Update: 2023-04-13 06:37 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर सगुनी गांव स्थित बगीचे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक की पहचान सगुनी गांव निवासी रामजी सिंह के 26 वर्षीय पुत्र बीरू सिंह के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News