249 मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

गिरफ्तार किया गया आरोपी 249 मुकदमों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी कर बड़ेघर रवाना करना एक कामयाबी से कम नहीं है।

Update: 2022-07-08 15:11 GMT

शामली। एसपी अभिषेक की अगुवाई में थाना झिंझाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते मुठभेड़ में एक बदमाश को दबोचा है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का साथी मौके का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किया गया आरोपी 249 मुकदमों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी कर बड़ेघर रवाना करना एक कामयाबी से कम नहीं है।

एसपी अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित, इनामी, वारंटी, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के अनुपालन में एसओजी टीम एवं थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ऊन तिराहे पर चेकिंग के दौरान 02 मोटरसाईकिल सवार बदमाशों से हुई मुठभेड में हरियाणा राज्य का 20 हजार रूपये का इनामी बदमाश राशिद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, थाना झिंझाना पर पंजीकृत अभियोग संख्या 276/22 धारा 379 आईपीसी में चोरी किया तांबे का 04 किग्रा तार एवं घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाईकिल बरामद हुई है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त का 01 साथी फरार होने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरन्तर काम्बिंग/दबिश की कार्यवाही की जा रही है, जिसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। फरार हुए आरोपी का नाम आमिर पुत्र हुकमदीन निवासी ग्राम साल्हापुर थाना झिंझाना जनपद शामली बताया जा रहा है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की।

गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना झिंझाना में पंजीकृत अभियोग 276/2022 धारा 379 आईपीसी के अतिरिक्त आस-पास के जनपद/राज्य से की गई जानकारी में अभियुक्त राशिद उपरोक्त पर हरियाणा राज्य के थाना असंद में 63, थाना निघडू में 62, थाना निशिग में 26, थाना मुनक में 26, थाना भुटाना में 26, थाना तरावडी में 19, थाना सदर में 15 एवं थाना कुंजपुरा में 09 अभियोग सहित कुल 249 अभियोगों में वांछित चल रहा था जिसमें अभियुक्त राशिद पर 20000/- रूपये का इनाम भी घोषित है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी पवन कुमार शर्मा मय पुलिस टीम व थाना झिंझाना पुलिस मौजूद रही।

Tags:    

Similar News