काली नदी के खंडहर में छिपे गो तस्कर को एनकाउंटर में लगी गोली

गो तस्कर के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, दो खोखे और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।;

Update: 2025-01-11 07:49 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खालापार थाना पुलिस की काली नदी मार्ग पर स्थित खंडहर में छिपे गोतस्कर के साथ मुठभेड़ हो गई। चारों तरफ से घिरने पर गो तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से गोतस्कर घायल हो गया, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर काली नदी मार्ग पर स्थित खंडहर में छिपे गो तस्कर वसीम को घेर लिया।

सरेंडर किए जाने की चेतावनी पर वसीम ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोतस्कर की ओर से की गई फायरिंग में बाल बाल बची पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो एक गोली पैर में लगने से गोतस्कर वसीम घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने शहर के खालापार की गूलर वाली गली के रहने वाले गोतस्कर को तुरंत दबोच लिया। घायल हुए गोतस्कर को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़े गए गो तस्कर के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, दो खोखे और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News